जमीअत उलमा पुणे शहर (अरशद मदनी) की ओर से चिपलुन में फ्री चिकित्सा शिविर और हजारों रुपए की दवाइयां वितरण का कार्य जारी।
जमीअत उलमा पुणे शहर के अध्यक्ष कारी मोहम्मद इदरीस अंसारी के साथ एक वफद चिपलुन में डॉक्टरों की लाखों रुपए की दवाई और एंबुलेंस के साथ कल 30 जुलाई 2021 रात पहुंचा! आज सुबह से फ्री चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को हजारों रुपए की दवाइयां जमीयत उलेमा पुणे और ZVM युनानी मेडिकल कॉलेज आजम केंपस के द्वारा तक्सीम की जा रही है!
बारिश के दौरान यह कैंप जारी है! खबर मिलने तक 740 लोग इससे फायदा हासिल कर चुके हैं जिन्हें सर्दी,बुखार, सर दर्द, बी.पी और पानी में ज्यादा दिन से रहने के कारण हाथ और पैर फटने से उसकी स्टिचिंग की गई और जखम का मल्लम वगैरा दिया गया! मालूम हो इस वफद में कारी मोहम्मद इदरीस सदर जमीअत उलमा पुणे, जनरल सेक्रेटरी युसूफ जकाती, यासिर अंसारी, अब्दुल बासित , जमीअत उलमा पिंपरी चिंचवड के अध्यक्ष हाजी गुलजार, कारी इकबाल, डॉक्टर जलील अहमद और उनकी टीम जिसमें लेडीस डॉक्टर भी है ,रिजवान शेख दि. मुस्लिम फाउंडेशन कोंडवा नगरसेवक ॲड. गफूर पठान की एंबुलेंस के साथ वहां उपस्थित है, और अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
کوئی تبصرے نہیں:
ایک تبصرہ شائع کریں